कृष्ण-अर्जुन कथा

Sooraj Krishna Shastri
By -
0

   एक बार की बात है, महाभारत के युद्ध के बाद, भगवान श्री कृष्ण और अर्जुन द्वारिका गये। पर इस बार रथ अर्जुन चलाकर के ले गये। द्वारिका पहुँचकर अर्जुन बहुत थक गये। इसलिए विश्राम करने के लिए अतिथि भवन में चले गये। शाम के समय रूक्मनी जी ने कृष्ण जी को भोजन परोसा। तो कृष्ण जी बोले घर में अतिथि आये हुए है। हम उनके बिना भोजन कैसे कर ले?

 रूक्मिनी जी ने कहा भगवन आप आरंभ करिये मैं अर्जुन को बुलाकर लाती हूँ। जैसे ही रूक्मनी जी वहाँ पहुँची तो उन्होंने देखा कि अर्जुन सोये हुए हैं और उनके रोम रोम से कृष्ण नाम की ध्वनि प्रस्फुटित हो रही है। तो वो जगाना तो भूल गयीं और मन्द मन्द स्वर में ताली बजाने लगी।

 इधर नारद जी ने कृष्ण जी से कहा भगवान भोग ठण्डा हो रहा है। कृष्ण जी बोले अतिथि के बिना हम भोजन नहीं करेंगे l नारद जी बोले मैं बुलाकर लाता हूँ। नारद जी ने वहां का नजारा देखा तो वो भी जगाना भूल गये। और उन्होंने वीणा बजाना शुरू कर दिया। 

  इधर सत्यभामा जी बोली - प्रभु भोग ठण्डा हो रहा है आप प्रारंभ तो करिये। भगवान बोले हम अतिथि के बिना भोजन नहीं कर सकते।

  सत्यभामा जी बोलीं मैं बुलाकर लाती हूँ। वे वहाँ पहुँची तो इन्होंने देखा कि अर्जुन सोये हुए हैं।और उनका रोम रोम कृष्ण नाम का कीर्तन कर रहा है और रूक्मनी जी ताली बजा रही हैं। नारद जी वीणा बजा रहे हैं l तो ये भी जगाना भूल गयीं, और इन्होंने नाचना शुरू कर दिया। 

  इधर भगवान बोले सब बोल के जाते हैं भोग ठण्डा हो रहा है, पर हमारी चिन्ता किसी को नहीं है। चलकर देखता हूँ वहाँ ऐसा क्या हो रहा है। जो सब हमको ही भूल गये। प्रभु ने वहाँ जाकर के देखा तो वहाँ तो स्वर लहरी चल रही है। अर्जुन सोते सोते कीर्तन कर रहे हैं। रूक्मनी जी ताली बजा रही हैं, नारद जी वीणा बजा रहे हैं, और सत्यभामा जी नृत्य कर रही हैं। 

  ये देखकर भगवान के नेत्र सजल हो गये और, मेरे प्रभु श्री कृष्ण ने अर्जुन के चरण दबाना शुरू कर दिये। जैसे ही प्रभु के नेत्रों से प्रेम श्रुओं की बूँदें अर्जुन के चरणों पर पड़ी तो अर्जून छटपटा के उठे और बोले प्रभु ये क्या हो रहा है?

भगवान बोले, अर्जुन तुमने मुझे रोम रोम में बसा रखा है, इसीलिए तो तुम मुझे सबसे अधिक प्रिय हो और गोविन्द ने अर्जून को गले से लगा लिया।

 लीलाधारी तेरी लीला 

 भक्त भी तू 

 भगवान भी तू

 करने वाला भी तू 

 कराने वाला भी तू।।

Post a Comment

0 Comments

Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!