शास्त्रों के अनुसार पूजा अर्चना में वर्जित काम..

Sooraj Krishna Shastri
By -
0

01. गणेश जी को तुलसी न चढ़ाएं

02. देवी पर दुर्वा न चढ़ाएं

03. शिव लिंग पर केतकी फूल न चढ़ाएं

04. विष्णु को तिलक में अक्षत न चढ़ाएं

05. दो शंख एक समान पूजा घर में न रखें

06. मंदिर में तीन गणेश मूर्ति न रखें

07. तुलसी पत्र चबाकर न खाएं

08. द्वार पर जूते चप्पल उल्टे न रखें

09. मंदिर से वापिस लौटते समय घंटा न बजाएं

10. एक हाथ से आरती न लें

11. ब्राह्मण को बिना आसन न बिठाएं

12. स्त्री को दंडवत प्रणाम वर्जित है

13. बिना दक्षिणा ज्योतिषी से प्रश्न न पूछें

14. घर मंदिर में अंगूठे से बड़ा शिवलिंग न रखें

15. तुलसी पेड़ के पास शिवलिंग न रखें

16. गर्भवती महिला शिवलिंग स्पर्श न करे

17. स्त्री मंदिर में नारियल न फोडें

18. रजस्वला स्त्री मंदिर में प्रवेश न करें

19. सूतक में पूजा प्रतिमा स्पर्श न करें

20. शिव जी की पूरी परिक्रमा न करें

21. शिव लिंग से बहते जल को न लांघें 

22. एक हाथ से प्रणाम न करें

23. दूसरे के दीपक से अपना दीपक न जलाएं

24. चरणामृत लेते समय दायें हाथ के नीचे नैपकीन रखें ताकि बूंद नीचे न गिरे

25. चरणामृत पीकर हाथों को शिर या शिखा पर न पोछें बल्कि आंखों पर लगायें शिखा पर गायत्री का निवास होता है उसे अपवित्र न करें

26. देवताओं को लोभान का धूप न करें

27. स्त्री हनुमानजी को स्पर्श न करें

28. कंवारी कन्याओं से पैर पडवाना पाप है

29. मंदिर परिसर में स्वच्छता रखे

30. मंदिर में लाईन पर लगे हुए भगवन्नामोच्चारण करते रहें

31. शराबी का मंदिर प्रवेश वर्जित है

32. मंदिर में प्रवेश के समय पहले दाहिना और निकास के समय बाया पांव रखे

33. घंटी को जोर से न बजायें

34. मंदिर जाने के लिए धोती कुर्ता रखें

35. मंदिर ज्यादा दूर नहीं है तो बिना जूते चप्पल पैदल जाना चाहिए

36. मंदिर में भगवान के दर्शन खुले नेत्रों से करें और दो मिनट बैठकर भगवान के माधुर्य रुप का दर्शन अवश्य करें

37. आरती लेने अथवा दीपक का स्पर्श करने के बाद हस्तप्रक्षालन अवश्य करें


इन सभी बताई गई बातें हमारे ऋषि मुनियों से परंपरागत रूप से प्राप्त हुई है..!!


Post a Comment

0 Comments

Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!