समाजसेवक ?

Sooraj Krishna Shastri
By -
0

समाजसेवक ?
समाजसेवक ?


💦 मेहनती समाजसेवक का मतलब क्या ??? 

उत्तर : तेजपत्ता 

कोई भी सब्जी बनाते समय सबसे पहले उसे ही डाला जाता है और पूरे समय वो सब्जी के साथ रहता है लेकिन... उसी सब्जी को परोसते ओर खाते समय सबसे पहले उसे ही खींचकर बाहर फेंका जाता है !!! 

💦 सफल समाजसेवक कौन  ??? 

उत्तर: हरा धनिया

उसे पता ही नहीं होता है कि क्या बन/चल रहा है और सब्जी बन जाने के बाद उसे परोसने के समय डाला जाता है और...फिर सब्जी के सारे स्वाद का श्रेय उसे ही दिया जाता है !!! 

एक प्रकार और है- चतुर समाजसेवी/ढोंगी

वो हींग की तरह होता है जो केवल नाम के लिये चुटकी भर काम में हाथ लगाता है लेकिन चखने वाले के हाथ में गहरी (चाटुकारिता की) खुशबू छोड़ जाता है। अंत में वही अच्छी Rating और Recommendation पाता है।

और कुछ सेवक बेचारे अदरक की तरह होते हैं जिन्हें शुरू में ही कूटा जाता है और जब चाय (संगठन) में स्वाद आ जाता है तो छान के बाहर निकाल दिया जाता है...॥ ये हैं नि:स्वार्थ समर्पित कार्यकर्त्ता।

बुरा मत मानिएगा ,,,, अगर किसी के साथ ऐसा हुआ हो तो । मगर ये सत्य है। इनमें से आप किस श्रेणी में है समझिए । यथार्थ को स्वीकारिये और आवश्यकता हो तो सुधार करें । 

"हम सुधरेंगे समाज सुधरेगा"

Post a Comment

0 Comments

Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!