जबरदस्त जोक

Sooraj Krishna Shastri
By -
0

 

Mast joke, teacher and advocate
Mast joke, teacher and advocate

एक वकील ने एक शिक्षक को कुआँ बेचा। दो दिन बाद वकील साहब शिक्षक के घर आ धमके और बोले-मास्टर जी ! मैंने आपको कुआँ बेचा है, उसके अन्दर का पानी नहीं। अगर आप पानी लेगें तो पैसा अलग से देना होगा। मास्टर जी धैर्य से बोले- अच्छा हुआ वकील साहब आप आ गये में खुद आपके पास आने ही वाला था, यह कहने कि मेरे कुएँ से अपना पानी निकाल लीजिये, नहीं तो कल से किराया लगेगा सुनते ही वकील साहब बोले- मास्टर जी में तो मजाक कर रहा था मास्टर जी ने कहा ज्यादा होशियारी नां करो, तुम्हारे जैसे वकील और जज मेरे द्वारा पढाए हुए ना जाने कितने हैं।।

Post a Comment

0 Comments

Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!