जबरदस्त जोक

Sooraj Krishna Shastri
By -
0

 

Mast joke, teacher and advocate
Mast joke, teacher and advocate

एक वकील ने एक शिक्षक को कुआँ बेचा। दो दिन बाद वकील साहब शिक्षक के घर आ धमके और बोले-मास्टर जी ! मैंने आपको कुआँ बेचा है, उसके अन्दर का पानी नहीं। अगर आप पानी लेगें तो पैसा अलग से देना होगा। मास्टर जी धैर्य से बोले- अच्छा हुआ वकील साहब आप आ गये में खुद आपके पास आने ही वाला था, यह कहने कि मेरे कुएँ से अपना पानी निकाल लीजिये, नहीं तो कल से किराया लगेगा सुनते ही वकील साहब बोले- मास्टर जी में तो मजाक कर रहा था मास्टर जी ने कहा ज्यादा होशियारी नां करो, तुम्हारे जैसे वकील और जज मेरे द्वारा पढाए हुए ना जाने कितने हैं।।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!