भज प्यारी का नाम, बहुत ही सुन्दर भजन
By -
March 01, 2024
0
भज प्यारी का नाम मनवा जीवन के दिन चार
छोड़ दे धंदे सकल जगत के राधा नाम उच्चार
पल पल जीवन बीता जाए अंत निकट है तेरा
राधा नाम परम् सुखदाई कब राधा राधा गाएगा
राधा नाम की पूँजी कमा ले क्यों बैठे तू निर्धन
जय श्री श्याम बोलो, जय श्री श्याम
मेरी बिगड़ी कौन बनाये मेरा संकट कौन मिटाए
कुछ इस तरह मेरी पलके तेरी पलको से मिला दे
कृष्ण उठत, कृष्ण चलत, कृष्ण शाम-भोर है।
Tags: