विश्व हृदय दिवस 29 सितंबर

Sooraj Krishna Shastri
By -
0

 #विश्वहृदयदिवस 

विश्व हृदय दिवस 29 सितंबर
विश्व हृदय दिवस 29 सितंबर 



हे हृदय! हिलोरें लेकर चल,

माना जीवन में उठापटक, पर तू न हो हलचल।

प्रतिकूल थपेड़ों को भी सह, होना न तनिक विकल।

झंझावातों को सहकर भी, तू रहना सदा सबल।

अपनी या अपनों की पीड़ा, पी जाना उसे सकल।

कुछ भीतर हृदय समा लेना, कुछ जाए भले निकल।

जब हृदय टूटता दिखता हो,प्रभु पर सब छोड़ संभल।

कर्त्तापन का अभिमान छोड़, कर्त्तव्य कर्म पथ चल।

हे हृदय!........

***********************


हहरि हहरि हरसत हृदय, हेरत हरत हेरात।

हीरक हार हुए हरि, हर हियरा हहरात।।


      - © डॉ निशा कान्त द्विवेदी 🙏

विश्व हृदय दिवस की हार्दिक शुभकामना 🙏

Post a Comment

0 Comments

Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!