बसंत पंचमी और सरस्वती वंदना
|| ॐ ऐं सरस्वत्यै नमः ||
बसंत पंचमी केवल एक पर्व नहीं, बल्कि प्रकृति और ज्ञान के मिलन का उत्सव है। पीले वस्त्र, पीली सरसों और माँ शारदा की आराधना इस दिन को दिव्य बनाती है। इसी पावन अवसर पर प्रस्तुत है डॉ. निशा कान्त द्विवेदी जी द्वारा रचित, हृदय को स्पर्श करने वाली विशेष सरस्वती वंदना।
इस बसंत पंचमी, माँ सरस्वती आपके जीवन को ज्ञान और विवेक से आलोकित करें।
शुभ बसंत पंचमी!

