यदि आप मेष, कर्क, सिंह, वृश्चिक, धनु, मीन, लग्न या राशि के जातक है, और आपके ऊपर शनि की साढ़े साती या फिर शनि की महादशा चल रही है तो आपको शनि ग्रह के कुछ अशुभ परिणाम देखने को मिल सकते हैं। इस समय के दौरान आप कुछ सामान्य उपाय करके शनि ग्रह के दुष्प्रभाव को कुछ कम कर सकते हैं।
शनि ग्रह के आपको अशुभ परिणाम ना मिले इसके लिए आपको कुछ चीजों से बचना चाहिए जैसे -
- शनि ग्रह की साढेसाती व महादशा के दौरान आपको किसी भी तरह का लेदर अर्थात चमड़े की वस्तुओं का प्रयोग नहीं करना चाहिए। जैसे-: चमड़े के बेल्ट, जूते,बैग इत्यादि।
- किसी भी तरह के जानवर को परेशान नहीं करना चाहिए। और मांसाहार तो बिल्कुल भी नहीं करना चाहिए।
- इस समय के दौरान भूल कर भी नमक, तेल, लोहा, ऊनी कपड़े, इत्यादि किसी से फ्री में या उपहार में नहीं लेना चाहिए।
- घर में किसी तरह का कबाड़ इकट्ठा नहीं करना चाहिए। खराब मशीन, घड़ी, जंग लगा हुआ लोहा नहीं रखना चाहिए।
- घर में टूटा कांच या टूटा हुआ आईना भी नहीं रखना चाहिए और गलत दिशा अर्थात दक्षिण दिशा में आईना/ घड़ी इत्यादि ना लगाएं।
- कभी भी भूलकर रास्तो को खराब नहीं करना चाहिए। रास्ते में अर्थात जहां लोगों के पैर पड़े वहां पर थूकना नहीं चाहिए।
शनि की महादशा व साढेसाती के दौरान क्या-क्या करना चाहिए ?
- श्री हनुमान जी की पूजा उपासना करनी चाहिए। हनुमान जी के सिंदूर का चोला चढ़ाना चाहिए।
- प्रत्येक शनिवार को सुंदरकांड या फिर हनुमान चालीसा के पाठ करना चाहिए।
- पीपल वृक्ष लगाने चाहिए/ उनकी सेवा करनी चाहिए। शनिवार को पीपल वृक्ष के नीचे दीपक जलाना चाहिए।
- पशु पक्षियों को दाना पानी इत्यादि देना चाहिए।
- सही समय मुहूर्त पर सात मुखी रुद्राक्ष धारण करना चाहिए।
- आपके आसपास यदि किसी मंदिर में प्रसादी बने तो उसके लिए तेल दान देना चाहिए। आप किसी भंडारे में, वृद्धा आश्रम में या अनाथालय तेल के पीपे दान कर सकते हैं।।
- इस तरह से कुछ सामान्य उपाय करके शनि की खराब दशा से बचा जा सकता है।
thanks for a lovly feedback